कारोबार

सोना 620 रुपये उछला, चाँदी भी चमकी

ByNI Business Desk,
Share
सोना 620 रुपये उछला, चाँदी भी चमकी
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के बढ़ते संक्रमण के कारण विदेशों में आज पीली धातु में ढाई प्रतिशत से अधिक का उछाल रहा जिससे घरेलू बाजार में भी सोना 620 रुपये चमककर 44,640 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। स्थानीय बाजार में यह लगातार दूसरा दिन है जब सोने में बड़ा उछाल देखा गया है। दो दिन में इसकी कीमत 1,795 रुपये बढ़ चुकी है। चाँदी भी 300 रुपये की मजबूती के साथ 50,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी जो साढ़े पाँच महीने का उच्चतम स्तर है। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहाँ सोना हाजिर आज 38.05 डॉलर की छलाँग लगाकर 1,681.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 36.7 डॉलर की बढ़त में 1,685.5 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.28 डॉलर की मजबूती के साथ 18.74 डॉलर प्रति औंस रही। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोरोना वायरस से वैश्विक अर्थव्यवस्था को 0.1 प्रतिशत के अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुमान के बाद निवेशक पूँजी बाजार में बिकवाली कर रहे हैं। वे पूँजी बाजार से पैसा निकालकर सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु की खरीद कर रहे हैं। इससे सोने के दाम में जबरदस्त तेजी आयी है।
इसे भी पढ़ें :- पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर, कच्चा तेल टूटा
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 620 रुपये की उछाल लेकर 44,640 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया जो इसका रिकॉर्ड उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 44,470 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपये चमककर 31,300 रुपये प्रति इकाई पर रही। चाँदी हाजिर 300 रुपये की तेजी के साथ 50,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चाँदी वायदा 473 रुपये की छलाँग लगाकर 48,777 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। हालाँकि सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 980 रुपये और 990 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे।
इसे भी पढ़ें :- विदेशी मुद्रा भंडार 476 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :- सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम..... 44,640 रुपये सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम .......44,470 रुपये चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम.....50,150 रुपये चाँदी वायदा प्रति किलोग्राम.....48,777 रुपये सिक्का लिवाली प्रति इकाई .........980 रुपये सिक्का बिकवाली प्रति इकाई........990 रुपये गिन्नी प्रति आठ ग्राम............31,300 रुपये
Published

और पढ़ें