नई दिल्ली। क्रिसमस से पहले वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में रही तेजी के बल पर आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 235 रुपये चमककर 39,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान चाँदी 555 रुपये की छलाँग लगाकर 47,580 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गयी।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना कल डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहाँ सोना हाजिर कारोबार बंद होने पर 1,498.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया जो डेढ़ माह से अधिक का उच्चतम स्तर है।
फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 16.10 डॉलर की तेजी के साथ 1,498.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी चढ़कर 17.79 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी जो नवंबर के पहले सप्ताह के बाद का उच्चतम स्तर है।
स्थानीय बाजार में क्रिसमस पर अवकाश की वजह से ग्राहकी कमजोर रहने के बावजूद सोना स्टैंडर्ड 235 रुपये चमककर 39,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी लेकर 39,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा।
आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये बढ़कर 30,300 रुपये पर रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजार के अनुरूप चाँदी में बड़ी तेजी रही। चाँदी हाजिर 555 रुपये चमककर 47,580 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। चाँदी वायदा 556 रुपये चढ़कर 46,506 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली 10-10 रुपये चढ़कर क्रमश: 920 रुपये और 930 रुपये प्रति इकाई पर रहे।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. 39,720 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….39,550 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..47,580 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम…..46,506 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई ……… 920 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई…….. 930 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम………… 30,300 रुपये