कारोबार

गूगल करेगा 75 हजार करोड़ का निवेश

ByNI Business Desk,
Share
गूगल करेगा 75 हजार करोड़ का निवेश
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी तकनीकी कंपनियों में से एक गूगल ने भारत में 75 हजार करोड़ रुपए निवेश करने का ऐलान किया है। गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सीईओ सुंदर पिचाई के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सोमवार को एक मीटिंग हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट करके इसकी जानकारी दी। बाद में गूगल ने बताया कि वह भारत में 75 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विट में लिखा- आज सुबह सुंदर पिचाई के साथ एक सफल बातचीत हुई। हमने भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के लिए टेक्नोलॉजी के इस्‍तेमाल सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। मोदी ने लिखा- मुझे गूगल की ओर से कई सेक्टर में किए जा रहे कामों के बारे में पता चला। खासतौर पर एजुकेशन, लर्निंग, डिजिटल इंडिया, डिजिटल पेमेंट समेत कई सेक्टर में। उन्होंने आगे लिखा- सुंदर पिचाई से बातचीत के दौरान मैंने नई कार्य संस्कृति के बारे में बात की जो कोरोना के समय में उभर रही है। हमने उन चुनौतियों पर चर्चा की जो वैश्विक महामारी ने खेल जैसे क्षेत्रों में ला दी है। हमने डाटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में भी बात की। गूगल फॉर इंडिया इवेंट में गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि भारत के डिजीटलीकरण के लिए गूगल कई घोषणा करने के लिए उत्साहित है। उन्होंने कहा- हम भारत में अगले पांच से सात सालों में 75 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। ये निवेश इक्विटी इनवेस्टमेंट, पार्टनरशिप और ऑपरेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर के जरिए किया जाएगा।  
Published

और पढ़ें