कारोबार

चुनावी अखंडता के लिए गूगल ने हटाए हजारों ऐप

ByNI Business Desk,
Share
चुनावी अखंडता के लिए गूगल ने हटाए हजारों ऐप
नई दिल्ली। अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के मद्देनजर भ्रामक जानकारियों को फैलने से रोकने के लिए गूगल द्वारा हजारों की संख्या में ऐसे ऐप हटा दिए गए हैं जो कहीं न कहीं से ऐसे कामों में लिप्त रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि चूंकि मोबाइल ऐप के द्वारा मतदान संबंधी सूचनाओं का प्रसार होता है और इनके माध्यम से मतदान गतिविधियों का भी तेजी से समर्थन किया जाता है, ऐसे में ऐप यूजर्स के लिए सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने का काम जारी है। गूगल में सुरक्षा नीति और चुनाव अखंडता की प्रमुख केमिली स्टीवर्ट कहती हैं, "गूगल प्ले पर हमारी नीतियां हमारे यूजर्स के लिए पारदर्शिता को बढ़ावा देने और गलत सूचना से बचाने में मदद करने के लिए डिजाइन की गई हैं। बात जब चुनावी सुरक्षा की आती है तो यह और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि लोग उम्मीदवारों पर रिसर्च, मतदान को पंजीकृत करने और मतदान स्थल का पता लगाने के लिए इन्हीं ऐप का इस्तेमाल करते हैं।" पिछले साल नंवबर में गूगल द्वारा किसी भी ऐप के लिए आवश्यक परिवर्तनों को लागू किया गया ताकि इनके माध्यम से जो भी आधिकारिक सरकारी सूचनाएं साझा की जाती हैं उनके स्त्रोत स्पष्ट हो और सरकार के साथ ऐप की संबद्धता से संबंधित जानकारी भी स्पष्ट हो। गूगल ने बुधवार को एक बयान में कहा, "यह जानकारी ऐप के विवरण से स्पष्ट होनी चाहिए। हम सरकारों के साथ उनके ऐप्स को सत्यापित करने के लिए भी काम कर रहे हैं ताकि जब लोग किसी सरकारी सूचना के बारे में पढ़ते हैं तो वह इसके बारे में पूरी तरह से निश्चित हो।" समाचार प्रकाशन में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए कंपनी द्वारा कुछ न्यूनतम आवश्यकताओं की पेशकश की गई है जिसका पालन हर उस ऐप को करना होगा जो गूगल प्ले पर समाचार श्रेणी में आना चाहता हो। इनमें सूत्र और ऐप के स्वामित्व के बारे में पारदर्शिता, समाचार सदस्यता सेवाओं के लिए प्रयोज्य आवश्यकताएं, विज्ञापन से आय व संबद्ध विपणन के उपयोग से संबंधित आवश्यकताएं इत्यादि शामिल हैं।
Published

और पढ़ें