कारोबार

गूगल ने बंद किया होम मैक्स स्मार्ट स्पीकर का निर्माण

ByNI Business Desk,
Share
गूगल ने बंद किया होम मैक्स स्मार्ट स्पीकर का निर्माण
नई दिल्ली। गूगल ने अपने हाई क्वालिटी साउंड वाले स्मार्ट स्पीकर गूगल होम मैक्स का निर्माण बंद करने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अब इस डिवाइस का निर्माण नहीं करेगी और उसने गूगल स्टोर से इसकी आखिरी कुछ यूनिट बेच दी हैं। हालांकि इनके मौजूदा उपयोगकर्ताओं को अभी इसके लिए सपोर्ट मिलेगा। एनगैजेट की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल होम के लिए सपोर्ट बंद करने की कोई योजना नहीं है। कंपनी ने कहा है, गूगल होम मैक्स के मौजूदा उपयोगकर्ताओं को चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि उन्हें मिलने वाली सेवाओं में कोई बदलाव नहीं आएगा। हम गूगल होम मैक्स उपकरणों के सॉफ्टवेयर अपडेट और अन्य सुविधाएं देना जारी रखेंगे। हम अपने सभी असिस्टेंड-इनेबल्ड प्रोडक्ट्स में शानदार साउंड की सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। होम मैक्स को 2017 में गूगल ने टॉप टियर स्पीकर के रूप में 399 डॉलर कीमत में लॉन्च किया था, जिसमें भारी सबवूफर्स थे। होम मैक्स में 114 मिमी के सबवूफर्स और 18 मिमी ट्वीटर का जोड़ा आता है, जबकि सिंगल नेस्ट ऑडियो में 75 मिमी वूफर और 19 मिमी का ट्वीटर आता है। गूगल होम मैक्स अभी भी चुनिंदा दुकानों पर स्टॉक में है, जिसमें अमेरिका में वेरिजोन और बायडिग शामिल हैं।
Published

और पढ़ें