कारोबार

कोल इंडिया के उत्पादन में कटौती नहीं करेगी सरकार

ByNI Business Desk,
Share
कोल इंडिया के उत्पादन में कटौती नहीं करेगी सरकार
नई दिल्ली। सरकार का चालू वित्त वर्ष 2020-21 में कोल इंडिया (सीआईएल) के 71 करोड़ टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य में कटौती का कोई इरादा नहीं है। हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से लागू बंद के चलते बिजली की मांग में काफी कमी आई है और देश में कोयले का पर्याप्त भंडार है। एक अधकारी ने कहा कि कोल इंडिया के चालू वित्त वर्ष के उत्पादन लक्ष्य में कटौती की कोई योजना नहीं है। कोल इंडिया को चालू वित्त वर्ष में 71 करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है। 31 मार्च तक कोल इंडिया का खान के पास भंडार 7.4 करोड़ टन था, जो अब तक का सर्वकालिक उच्चस्तर है। पर्याप्त भंडार और बिजली क्षेत्र की कमजोर मांग के बावजूद कंपनी कोयले का उत्पादन जारी रखेगी, क्योंकि सरकार का मानना है कि आगामी दिनों में गर्मी बढ़ने के साथ कोयले की मांग बढ़ेगी। अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा मानसून के दौरान कोयले के उत्पादन में कमी आती है। ऐसे में इस समय कोयले का अधिकतम उत्पादन करना अच्छा होगा। एक अन्य सूत्र ने कहा कि बिजली क्षेत्र से कोयले की अधिक मांग नहीं है क्योंकि उनके पास पहले से 28 दिन का भंडार है। ऐसे में कोल इंडिया कोयले की आपूर्ति को सीमेंट और स्पॉन्ज आयरन जैसे क्षेत्रों को स्थानांतरित करने की तैयारी कर रही है। कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने हाल में राज्यों से कहा था कि वे कोयले का आयात करने के बजाय इसकी खरीद कोल इंडिया से करें। उन्होंने कहा था कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के पास इसका पर्याप्त भंडार है।
Published

और पढ़ें