Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सितंबर में 1.63 लाख करोड़ जीएसटी संग्रह

जीएसटी

नई दिल्ली। वस्तु व सेवा कर यानी जीएसटी का संग्रह लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार 11वें महीने जीएसटी का संग्रह डेढ़ लाख करोड़ रुपए से ऊपर रहा है। साल दर साल के आधार पर देखें तो सितंबर में जीएसटी का संग्रह 10 फीसदी बढ़ कर करीब 1.63 लाख करोड़ रुपया हो गया। चालू वित्त वर्ष में यह चौथा महीना है, जब कर संग्रह 1.6 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है।

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर के महीने में कुल जीएसटी राजस्व 1,62,712 करोड़ रुपए रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी 29,818 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी 37,657 करोड़ रुपए, एकीकृत जीएसटी 83,623 करोड़ रुपए और उपकर 11,613 करोड़ रुपए रहा। वित्त मंत्रालय ने बताया है कि सितंबर, 2023 में जीएसटी संग्रह पिछले साल के इसी महीने के 1.47 लाख करोड़ रुपए से 10 फीसदी अधिक रहा।

वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया है- सितंबर महीने के दौरान घरेलू लेन-देन से राजस्व सालाना आधार पर 14 फीसदी अधिक रहा। वित्त वर्ष 2023-24 में यह चौथी बार है कि सकल जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है। चालू वित्त वर्ष यानी 2023-24 की पहली छमाही में सकल जीएसटी संग्रह 9,92,508 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 11 फीसदी अधिक है।

Exit mobile version