Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एनटीपीसी को मिला 100 करोड़ रुपए का जीएसटी नोटिस

NTPC :- एनटीपीसी को सात राज्यों के जीएसटी अधिकारियों से कर, ब्याज और जुर्माना मिलाकर कुल 100.80 करोड़ रुपये का डिमांड ऑर्डर मिला है। जिन राज्यों से टैक्स की मांग आई है उनमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात शामिल हैं। एनटीपीसी ने कहा कि वह निर्धारित समय सीमा के भीतर अपील दायर करेगी।

सरकार के स्वामित्व वाली बिजली कंपनी ने यह भी कहा कि जीएसटी डिमांड ऑर्डर का कंपनी की वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। शुक्रवार सुबह 12 बजे एनटीपीसी के शेयर 315.70 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। (आईएएनएस)

Exit mobile version