कारोबार

होंडा ने लांच की नई युनिकॉर्न बीएस6

ByNI Business Desk,
Share
होंडा ने लांच की नई युनिकॉर्न बीएस6
नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने बीएस 6 वाहनों का विस्तार करते हुए गुरूवार को युनिकॉर्न बीएस 6 लांच करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम शुरूआती कीमत 93,593 रुपए है। कंपनी के अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक मिनोरू कातो ने इस मोटरसाइकिल को लांच करते हुए कहा कि युनिकॉर्न भारत में होंडा की पहली मोटरसाइकिल थी। लांच के बाद से यह इंजन रिफाइनमेन्ट एवं स्मूद परफोर्मेन्स के दृष्टिकोण से बेंचमार्क रही है। 16 सालों की विरासत के साथ, ब्रांड युनिकॉर्न 25 लाख से अधिक ग्राहकों की पसंद है। उन्होंने कहा कि इस नई मोटरसाइकिल में 160 सीसी एचईटी बीएस 6 पीजीएम एफआई इंजन है जिससे इसकी ईंधन दक्षता में भी सुधार हुआ है। आधुनिक टेक्नोलॉजी और नए फीचरों से लैस युनिकॉर्न बीएस 6 को बदलाव के अगले दौर के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें एंटी-ब्रेक सिस्टम भी दिया गया है। इसमें एचईटी ट्यूबलैस टायर भी दिया गया है।
Published

और पढ़ें