कारोबार

कर संग्रह 30 फीसद बढ़ा

ByNI Business Desk,
Share
कर संग्रह 30 फीसद बढ़ा
नई दिल्ली। अग्रिम कर संग्रह (advance tax collection) बढ़ने से चालू वित्त वर्ष में 17 सितंबर तक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह (Gross direct tax collection) 30 फीसद बढ़कर 8.36 लाख करोड़ रुपए हो गया। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रत्यक्ष करों का सकल संग्रह अभी तक (रिफंड के लिए समायोजन से पहले) 8,36,225 करोड़ रुपए है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के संग्रह 6,42,287 करोड़ रुपए की तुलना में 30 फीसद अधिक है। अप्रैल-सितंबर के लिए संचयी अग्रिम कर संग्रह 17 सितंबर को 2,95,308 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में 17 फीसद अधिक है। बयान में कहा गया कि 8.36 लाख करोड़ रुपए के सकल संग्रह में 4.36 लाख करोड़ रुपए कॉरपोरेट आयकर (corporate income tax) से और 3.98 लाख करोड़ रुपए व्यक्तिगत आयकर (personal income tax) (पीआईटी) से आए। पीआईटी में प्रतिभूति लेनदेन कर शामिल हैं। रिफंड के समायोजन के बाद शुद्ध संग्रह 23 प्रतिशत बढ़कर 7,00,669 करोड़ रुपए हो गया। (भाषा)
Published

और पढ़ें