राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

भारत के ऑटो सेक्टर में तेजी, अधिक मांग से बढ़ रही बिक्री

नई दिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के तेज गति से आगे बढ़ने के कारण ऑटो सेक्टर (Auto Sector) में तेजी बनी हुई है। इसके कारण दोपहिया, कारों और कमर्शियल वाहनों की बिक्री में इजाफा हो रहा है। ऑटो सेक्टर (Auto Sector) से जुड़े लोगों के मुताबिक, एसयूवी सेगमेंट (SUV Segment) में नए लॉन्च होने के कारण यात्री वाहनों की ब्रिकी बढ़ रही है। वहीं, ग्रामीण इलाकों की आय बढ़ने की वजह से दोपहिया वाहनों की ब्रिकी में इजाफा हुआ है। कृषि और इंडस्ट्री क्षेत्र में उपयोग किए जाने वाले कमर्शियल वाहनों की मांग में भी इजाफा हुआ है, जो कि दिखाता है कि देश में आर्थिक गतिविधियां बढ़ी हैं।

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कमर्शियल इकाई की ओर से जून 2024 में 15,224 (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर) वाहनों की ब्रिकी की गई। यह आंकड़ा जून 2023 में 14,770 पर था। वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में कुल 41,974 वाहनों की ब्रिकी हुई है। यह वित्त वर्ष 24 में समान अवधि में 36,577 था। देश की सबसे बड़ी कार विक्रेता कंपनी मारुति की भी जून 2024 में सालाना आधार पर बिक्री 3 प्रतिशत से बढ़कर 1,37,160 यूनिट्स हो गई है जो कि जून 2023 में 1,33,037 यूनिट्स थी। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 1.2 प्रतिशत बढ़कर 4,19,114 यूनिट्स हो गई है। यात्री वाहन कंपनी हुंडई की बिक्री में भी इजाफा हुआ है। कैलेंडर वर्ष 2024 की पहली छमाही में कंपनी की ब्रिकी में सालाना आधार पर 5.68 प्रतिशत की बढ़त हुई है। घरेलू बिक्री का 66 प्रतिशत हिस्सा एसयूवी की बिक्री से आया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा की ब्रिकी में जून में 23 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।

बीते महीने कंपनी ने घरेलू बाजार (Domestic Market) में 40,022 वाहनों की ब्रिकी की। निर्यात मिलाकर ये आंकड़ा 40,644 का था। कंपनी ने इस दौरान 20,594 कमर्शियल वाहनों की बिक्री की है। इसके अलावा दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी इजाफा देखने को मिला है। बजाज ऑटो की घरेलू बाजार में जून में दोपहिया वाहनों की बिक्री 7 प्रतिशत बढ़कर 1,77,207 यूनिट्स रही है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 1,66,292 यूनिट्स थी। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया की ब्रिकी जून में सालाना आधार पर 60 प्रतिशत बढ़कर 5,18,799 यूनिट्स रही है। टीवीएस मोटर्स की ओर से जून में 3,33,646 यूनिट्स की बिक्री की गई है। इसमें सालाना आधार पर 5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें:

यूपी में तीन नए कानून लागू, बिना दिक्कत दर्ज होने लगी एफआईआर

तीन दिनों में 51,000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन

बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘कल्कि 2898 एडी’, 625 करोड़ रहा वर्ल्डवाइड कलेक्शन

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें