Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

फरवरी में भारत का कोयला उत्पादन 11.83 प्रतिशत बढ़ा

Coal India Limited

नई दिल्ली। कोयला मंत्रालय (Coal Ministry) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश का कोयला उत्पादन फरवरी में 11.83 प्रतिशत बढ़कर 96.60 मिलियन टन हो गया। पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 86.38 मीट्रिक टन था। सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन फरवरी 2023 में 68.78 मीट्रिक टन से 8.69 प्रतिशत बढ़कर 74.76 मीट्रिक टन हो गया। Coal India Limited

फरवरी 2024 तक चालू वित्तीय वर्ष के 11 महीनों के लिए संचयी कोयला उत्पादन (Coal Production) में 12.14 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। वित्त वर्ष 22-23 की समान अवधि के दौरान 785.39 मीट्रिक टन की तुलना में प्रतिशत बढ़कर 880.72 मीट्रिक टन हो गया। कोयला मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इसके अतिरिक्त, इस साल फरवरी में कोयलेे के परिवहन में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई।

फरवरी 2023 में दर्ज 74.61 मीट्रिक टन की तुलना में 13.63 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ 84.78 मीट्रिक टन तक पहुंच गया। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के डिस्पैच ने भी मजबूत प्रदर्शन किया। इस साल फरवरी में यह 65.3 मीट्रिक टन तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल फरवरी में यह 58.28 मीट्रिक टन था, जो 12.05 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

यह भी पढ़ें:

‘मोदी का परिवार’ को मिला जदयू का साथ

Cities जीएन साईबाबा व अन्य माओवादी लिंक मामले में बरी

Exit mobile version