कारोबार

लॉकडाउन में इंडियन ऑयल ने की 3.38 करोड़ सिलिंडर डिलिवरी

ByNI Business Desk,
Share
लॉकडाउन में इंडियन ऑयल ने की 3.38 करोड़ सिलिंडर डिलिवरी
नई दिल्ली।  देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने लॉकडाउन के दौरान पहले 15 दिन में 3.38 करोड़ गैस सिलिंडर की डिलिवरी की है। लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही लोगों जरूरी सामानों का भंडारण शुरू कर दिया है। रसोई गैस सिलिंडरों की बुकिंग में भी भारी इजाफा देखा गया है। इंडियन ऑयल ने बताया कि 25 मार्च से 08 अप्रैल के बीच लॉकडाउन के 15 दिन में उसने 3.38 करोड़ रिफिल सिलिंडर की डिलीवरी की है। यह औसतन करीब 26 लाख सिलिंडर प्रति दिन है। इंडियन ऑयल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ग्राहकों को आश्वस्त किया कि रसोई गैस की कोई कमी नहीं है और वे घबराहट में आकर सिलिंडर बुक न करायें। उसने बताया कि कंपनी ने अप्रैल और मई में 50 फीसदी अतिरिक्त रसोई गैस के आयात के लिए समझौता किया है। साथ ही रसोई गैस की अपनी रिफाइनरियों में उत्पादन बढ़ा दिया है। बोटलिंग संयंत्रों में दिन-रात, यहाँ तक कि छुट्टियों के दिन भी, काम चल रहा है। कंपनी ने बेतहाशा बुकिंग पर रोक लगाने के लिए इससे पहले बुकिंग के नियमों में बदलाव किया था और अब दो सिलिंडर की बुकिंग में कम से कम 15 दिन का अंतर अनिवार्य कर दिया गया है।
Published

और पढ़ें