Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Indian Railways: आज से वैष्‍णो देवी नहीं जाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए क्यों?

Vande Bharat Train

Indian Railways:  हर साल लाखों श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा जाते हैं। नए साल के बाद इन श्रद्धालुओं की संख्या में खासा इजाफा होता है। यात्री सड़क, रेलवे या हवाई मार्ग से वैष्णो देवी की ओर रुख करते हैं, और इस यात्रा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित करता है, जो नई दिल्ली से कटरा तक चलती है।

अगर आप भी वैष्णो देवी दर्शन के लिए यात्रा करने का विचार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। यदि आपने बिना जानकारी के यात्रा की योजना बनाई, तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, नई दिल्ली से कटरा तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। यह ट्रेन अगले 50 दिनों के लिए कैंसिल कर दी गई है।

वंदे भारत एक्सप्रेस कब से कब तक होगी कैंसिल?

रेल मंत्रालय के अनुसार, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 16 जनवरी से 6 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन इस अवधि में इस रूट पर संचालित नहीं होगी। यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन नॉर्दन रेलवे द्वारा ऑपरेट की जाती है।

क्यों हुई ट्रेन कैंसिल

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को जम्मू स्टेशन पर चल रहे री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के कारण रद्द किया गया है। जम्मू यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य हो रहा है, जिस वजह से इस रूट पर ट्रेन का संचालन संभव नहीं है। नॉर्दन रेलवे ने इसी कारण इस ट्रेन को 50 दिनों के लिए कैंसिल कर दिया है।

read more: देश के बनावटी इतिहास लेखन की संघ की कोशिश…

कौन सी ट्रेनें प्रभावित नहीं होंगी?

दिल्ली से कटरा के बीच दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलती हैं। इनमें से ट्रेन नंबर 22439/22440 (नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा) और ट्रेन नंबर 22477/22478 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली) शामिल हैं। ट्रेन नंबर 22439/22440 को कैंसिल किया गया है, जबकि ट्रेन नंबर 22477/22478 पहले की तरह संचालित होती रहेगी।Indian Railways: आज से वैष्‍णो देवी नहीं जाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए क्यों?

read more: दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे और बारिश के कारण 29 ट्रेनें लेट

Exit mobile version