कारोबार

उद्योग जगत ने रेपो दर घटाने का किया स्वागत

ByNI Business Desk,
Share
उद्योग जगत ने रेपो दर घटाने का किया स्वागत
नई दिल्ली। भारतीय उद्योग जगत ने भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो दर घटाने का स्वागत करते हुए आज कहा कि इससे बाजार में पूंजी की उपलब्धता बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। भारतीय उद्योग एवं वाणिज्य महासंघ ने आरबीआई के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। संगठन का कहना है कि बाजार में पूंजी बढ़ाने की सख्त जरूरत है और आरबीआई का यह इस दिशा में उचित कदम है। उद्योग संगठन पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स अध्यक्ष डी के अग्रवाल ने कहा है कि मौजूदा समय में पूंजी की उपलब्धता उद्योगों के सामने प्रमुख समस्या है और रेपो दर घटने से इसके समाधान में मदद मिलेगी।  भारतीय उद्योग एवं वाणिज्य मंडल- एसोचैम ने आरबीआई के कदम की सराहना करते हुए कहा है कि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से विकास के पथ पर बढ़ेगी। एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा कि इससे छोटे उद्योगों को विशेष मदद मिलेगी और कारोबारियों को व्यापार करने में सरलता होगी।
Published

और पढ़ें