कारोबार

महंगाई दर में बड़ी बढ़ोतरी

ByNI Business Desk,
Share
महंगाई दर में बड़ी बढ़ोतरी
नई दिल्ली। खाने-पीने की चीजों की बढ़ती कीमत की वजह से महंगाई दर में बड़ा इजाफा हुआ है। सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में उपभोक्ता महंगाई दर 0.65 फीसदी बढ़ कर 7.34 फीसदी हो गई है। अगस्त में यह 6.69 फीसदी थी। सितंबर महीने में हुई इस बढ़त का कारण यह है कि खाने-पीने की चीजों की कीमतों में बहुत तेजी देखी गई है। सितंबर महीने की महंगाई दर पिछले आठ महीने में सबसे ज्यादा है। अगर पिछले साल के सितंबर से इसकी तुलना करें तो यह दोगुनी हो गई है। सितंबर 2019 में महंगाई दर 3.99 फीसदी थी। खाने-पीने की चीजों की कीमतें कम होने की वजह से अगस्त 2020 में उपभोक्ता महंगाई दर में थोड़ी राहत ​मिली थी और यह जुलाई के 6.73 फीसदी के स्तर से थोड़ी कम होकर 6.69 फीसदी पर पहुंच गई थी। रिजर्व बैंक का अनुमान था कि सितंबर 2020 में मंहगाई की दर दो से छह फीसदी के बीच रहेगी। हालांकि वास्तविक दर इससे बहुत ज्यादा है। बहरहाल, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, एनएसओ की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, खाने-पीने की चीजों की महंगाई सितंबर में बढ़ कर 10.68 फीसदी हो गई, जो अगस्त में 9.05 फीसदी थी। साथ ही एनएसओ के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में औद्योगिक उत्पादन, आईआईपी में बड़ी गिरावट हुई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में औद्योगिक उत्पादन आठ फीसदी गिर गया था। इसके पीछे मुख्य वजह निर्माण, माइनिंग और ऊर्जा सेक्टर्स में कम उत्पादन रहा है। एक साल पहले अगस्त 2019 में यह 1.4 फीसदी गिरा था। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक डेटा के मुताबिक, अगस्त में निर्माण सेक्टर का उत्पादन 8.6 फीसदी गिरा, जबकि माइनिंग में 9.8 और ऊर्जा सेक्टर में उत्पादन 1.8 फीसदी गिरा।
Published

और पढ़ें