नई दिल्ली | Infosys in Russia: रूस और यूक्रेन के बीच जारी खूनी जंग के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। आईटी सेक्टर की सबसे जानी-मानी कंपनी Infosys रूस में अपने सभी ऑफिस बंद करने जा रही है। एक रिपार्ट के अनुसार, इंफोसिस के इतने बड़े कदम उठाने का कारण भी बड़ा ही चौंकाने वाला आया है। ब्रिटिश मीडिया ने कंपनी के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सनक (Rishi Sunak) पर व्लादिमीर पुतिन के शासन से मुनाफाखोरी का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें:- भारत और नेपाल के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर, पीएम मोदी ने नेपाल में RuPay लॉन्च किया
कर्मचारियों को दूसरा काम तलाशने के लिए कहा
Infosys in Russia: बता दें कि, दुनिया के करीब 50 देशों में फैली भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक, इंफोसिस ने 2016 में मास्को में एक इंजीनियरिंग केंद्र की स्थापना की थी। लेकिन अब इन्हें बंद करने की बात सामने आ रही है। बीबीसी के मुताबिक, इंफोसिस ने रशिया की राजधानी मास्को में स्थित अपने कर्मचारियों को दूसरी जगह पर काम तलाशने के लिए कहा है। जिसका सीधा सा मतबल यहीं माना जा रहा है कि, कंपनी अपने आॅफिस बंद करने जा रही है।
ये भी पढ़ें:- आर्थिक संकट में श्रीलंका! राष्ट्रपति ने की आपातकाल की घोषणा, परीक्षाएं स्थिगित, समस्याओं से जूझ रहे लोग
गौरतलब है कि, ऋषि सनक की शादी नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति के साथ हुई है और कहा जा रहा है कि अक्षता मूर्ति के पास इंफोसिस के 40 करोड़ पाउंड से ज्यादा के शेयर हैं, लेकिन इन सभी दावों का ऋषि सुनक ने खंडन किया है। इंफोसिस ने स्थानीय उद्यमों के साथ किसी भी सक्रिय व्यावसायिक संबंध होने से इनकार किया।
ये भी पढ़ें:- मुंबई ड्रग्स केस के प्रमुख गवाह प्रभाकर सेल की अचानक मौत, इस केस में आर्यन खान भी गए थे जेल