कारोबार

शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान

ByNI Business Desk,
Share
शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से कई महीनों से बंद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। एक विशेष करार के तहत सबसे पहले अमेरिका और फ्रांस से भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होंगी। अमेरिका तो शुक्रवार से ही उड़ानें शुरू कर देगा, जबकि फ्रांस से शनिवार से उड़ान शुरू होगी। बताया जा रहा है कि इस तरह के करार के तहत उड़ान के लिए जर्मनी से भी बातचीत अंतिम दौर में है। नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को बताया कि जब तक अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन सेक्टर सामान्य नहीं हो जाता, तब तक एयर बबल के जरिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की व्यवस्था की जाएगी। जिन देशों के साथ एयर बबल करार किया जाएगा, वहां से लोगों को शर्तों के साथ भारत आने की इजाजत होगी। भारत से उन देशों में जाने के लिए भी यहीं व्यवस्था लागू होगी। इसके तहत अमेरिका 17 जुलाई से और फ्रांस 18 जुलाई से उड़ानों का संचालन करेगा। जर्मनी के साथ भी बातचीत अंतिम दौर में है। हरदीप पुरी ने बताया कि अमेरिकी एयरलाइंस 17 जुलाई से 31 जुलाई के बीच भारत के लिए 18 विमान संचालित करेगी। एयर फ्रांस 18 जुलाई से एक अगस्त के बीच दिल्ली, मुंबई व  बेंगलुरु के लिए और इन शहरों से वापस फ्रांस के लिए 28 उड़ानों का संचालन करेगी। जर्मनी की एयरलाइंस से भी कहा है कि भारत के लिए उड़ानें शुरू करें। वहां की लुफ्थांसा एयरलाइंस से करार लगभग हो चुका है।कोरोना वायरस के बीच ही एक निश्चित संख्या में घरेलू उड़ानें 25 मई से शुरू हो चुकी हैं। पुरी ने कहा कि दिवाली तक घरेलू उड़ानों की संख्या कोरोना से पहले के स्तर के 60 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है। घरेलू उड़ानों के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें नहीं शुरू की गईं। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक बढ़ा कर 31 जुलाई तक कर दी गई थी।
Published

और पढ़ें