कारोबार

काेरोना वायरस से शेयर बाजार में कोहराम

ByNI Business Desk,
Share
काेरोना वायरस से शेयर बाजार में कोहराम
मुंबई। कोरोना वायरस के कारण वैश्विक आर्थिक विकास पर विपरीत असर पड़ने की आशंका में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई भारी बिकवाली का असर आज घरेलू स्तर पर भी दिखा जिससे शेयर बाजारों में कोहराम मच गया और इनमें साढ़े चार साल की सबसे बड़ी गिरावट देखी गयी। बीएसई का सेंसेक्स 1,448.37 अंक यानी 3.64 प्रतिशत और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 414.10 अंक यानी 3.56 प्रतिशत लुढ़क गया। कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 38,297.29 अंक पर रहा जो 14 अक्टूबर 2019 के बाद का निचला स्तर है। निफ्टी 11,219.20 अंक पर रहा जाे 07 अक्टूबर 2019 के बाद का निचला स्तर है। शेयर बाजार की आज की गिरावट 24 अगस्त 2015 के बाद की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट है। उस दिन सेंसेक्स 1,624.51 अंक और निफ्टी 490.95 अंक टूटा था। शेयर बाजार में हुई भारी बिकवाली का असर रुपये पर दिखा और यह 54 पैसे फिसल गया।
इसे भी पढ़ें :- चाँदी 1,700 रुपये लुढ़की, सोना 100 रुपये टूटा
कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया के 55 देशों में फैलने और इसके संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होने वैश्विक अर्थव्यवस्था पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। खास बात यह है कि अब चीन में जहाँ इसके नये मामलों में कमी आ रही है वहीं, यूरोपीय और अरब देशों में इसका संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। चीन के बाहर भी इस वायरस से 70 लोगों की मौत हो चुकी है और 4,200 से अधिक इसके संक्रमण की चपेट में हैं। चीन में 2,800 से अधिक लोगों की मौत इसके कारण हो चुकी है और करीब 79 हजार लोग इससे संक्रमित हैं। चौतरफा बिकवाली का दबाव इस कदर रहा कि बीएसई के सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में मात्र आईटीसी मामूली बढ़त बनाने में सफल रही। इसी तरह से निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से मात्र इंडियन ऑयल और मारुति सुजुकी ही हरे निशान में रहीं जबकि शेष 48 गिरावट लेकर बंद हुईं। बीएसई में चौतरफा बिकवाली हुयी जिसमें सबसे अधिक 7.01 प्रतिशत की गिरावट धातु समूह में दर्ज की गयी। आईटी में 5.61 प्रतिशत और टेक में 5.07 प्रतिशत की गिरावट रही।
इसे भी पढ़ें :- पेट्रोल के दाम स्थिर, डीजल सस्ता
दुनिया के लगभग सभी प्रमुख शेयर बाजार गिरावट में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 3.77 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 3.71 प्रतिशत, जापान का निक्की 3.67 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 4.20 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 3.30 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 2.42 प्रतिशत लुढ़क गया। बीएसई का सेंसेक्स 658.19 अंक टूटकर 39,087.47 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। पूरे सत्र बिकवाली हावी रही जिससे सत्र के दौरान यह 38,219.97 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। अंत में यह पिछले सत्र के 39,745.66 अंक की तुलना में 1,448.37 अंक लुढ़ककर 38,297.29 अंक पर रहा जो 14 अक्टूबर 2019 के बाद का निचला स्तर भी है। इसी तरह से एनएसई का निफ्टी 251.30 अंक फिसलकर 11,382 अंक पर खुला। खुलते ही यह 11,384.80 अंक के उच्चतम स्तर तक गया लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली का दबाव अंत तक बना रहा जिसके दबाव में निफ्टी 11,175.05 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में यह पिछले दिवस के 11,633.30 अंक की तुलना में 414.10 अंक उतरकर 11,219.20 अंक पर रहा।
Published

और पढ़ें