कारोबार

एलजी ने डुअल स्क्रीन फोन 'विंग' की झलक पेश की

ByNI Business Desk,
Share
एलजी ने डुअल स्क्रीन फोन 'विंग' की झलक पेश की
सियोल/नई दिल्ली। एलजी इलेक्ट्रानिक्स ने अपने नए डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन 'विंग' की झलक पेश कर दी है। यह फोन रोटेटिंग फॉर्म फैक्टर से लैस है और इससे मल्टीटास्किंग में मदद मिलेगी। इस फोन का मेन स्क्रीन 6.8 इंच है। इसमें ओलेड फुलविजन डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। इसका सेकेंड्री डिस्प्ले 3.9 इंच का है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 1.15:1 है। विंग में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765 5जी चिपसेट लगा है। यह चिपसेट स्नैपड्रैगन 765 से 10 फीसदी तेज है। विंग में 8जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 2टीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है। इसमें 4000एमएएच की बैटरी है। यह डिवाइस अगले महीने बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसकी सबसे पहले शुरुआत दक्षिण कोरिया से होगी। इसके बाद यह उत्तर अमेरिका और यूरोप में उअपलब्ध होगा। एलजी ने हालांकि अभी इस फोन की कीमत का खुलासा नही किया है। हालांकि इंडस्ट्री के जानकार मानते हैं कि दक्षिण कोरिया में इसकी कीमत 845 डॉलर के करीब हो सकती है।
Published

और पढ़ें