कारोबार

सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानें कितना सस्ता हुआ और क्या है अब नई कीमत

ByNI Business Desk,
Share
सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानें कितना सस्ता हुआ और क्या है अब नई कीमत
रसोई गैस सिलेंडर की दरों में 4 बार बढ़ोतरी के बाद तेल कंपनियों ने आज मामूली राहत दी है। देर रात घोषित नई दरों के अनुसार अब LPG Cylinder 10 रुपए सस्ता कर दिया गया है। इसके साथ ही जयपुर में इस 14.2 किलो Gas cylinder की कीमत अब 813 रुपए हो गई है। LPG की दरों में इससे पहले तीन बार वृद्धि की गई थी। इसे भी पढ़ें - Good news: आधार को पैन PAN से लिंक करने की अंतिम तारीख फिर बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं लिंंक 1 जनवरी से 31 मार्च तक LPG की दर में 125 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। आपको बता दें कि LPG में कमी के बीच Commercial cylinder में 30.50 रुपए बढ़ोतरी कर दी गई है। इस बढ़ोतरी के साथ जयपुर में Commercial cylinder अब 1625 रुपए के स्थान पर 1655.50 रुपए में मिलेगा। इस वर्ष जनवरी में LPG Cylinder 698 रुपए का था, जो 31 मार्च तक 823 रुपए का हो गया था। यानी केवल तीन माह में कीमत 125 रुपए प्रति cylinder बढ़ा दी थी। जनवरी के बाद फरवरी में कीमत 25 रुपए बढ़ाकर 723 रुपए किया। फिर 14 फरवरी को ही 50 रुपए महंगा कर 773 रुपए कर दिया गया। 25 फरवरी को फिर यानी एक माह के भीतर ही 25 रुपए और बढ़ा दिए गए। इसके बाद 1 मार्च काे यह दर 25 रुपए और बढ़कर 823 रुपए हो गई थी। इसके बाद चुनाव घोषित हो गए। अब दस रुपए की राहत दी गई है। इसे भी पढ़ें - वैक्सीन लेने के बाद भी  ‘चौड़े होकर ना घूमें’ , कोई वैक्सीन नहीं देता 100 प्रतिशत गारंटी 
Published

और पढ़ें