Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रसोई गैस सिलिंडर सस्ता हुआ

नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। केंद्र ने घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बड़ी कटौती का ऐलान किया है। मंगलवार को हुई घोषणा के मुताबिक घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में दो सौ रुपए की कटौती की है। इस कटौती के साथ ही दिल्ली में अब रसोई गैस की कीमत 1,103 रुपए से घट कर 903 रुपए हो जाएगी। चुनाव वाले राज्यों- मध्य प्रदेश में इसकी कीमत 908 और राजस्थान में 906 रुपए हो जाएगी। नई कीमत 30 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन से लागू होगी। हालांकि राजस्थान में पहले ही कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने पांच सौ रुपए में रसोई गैस सिलिंडर देना शुरू कर दिया है।

बहरहाल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि ओनम और रक्षाबंधन के त्योहार पर दाम घटाकर प्रधानमंत्री मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने बताया कि देश के 33 करोड़ उपभोक्ताओं को इस कटौती का फायदा मिलेगा। इस फैसले से सरकार पर वित्त वर्ष 2023-24 में 7,680 करोड़ का बोझ केंद्र के ऊपर आएगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि सरकार 75 लाख नए उज्ज्वला कनेक्शन बांटेगी। गौरतलब है कि दो महीने बाद पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं और अगले साल अप्रैल-मई में लोकसभा के चुनाव हैं। 

गौरतलब है कि चुनाव वाले राज्य राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने इसी साल एक अप्रैल से गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों को पांच सौ रुपए में गैस देने की योजना लागू कर दी है। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। बहरहाल, पिछले कई बरसों से रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही थी। 2014 में जब केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी थी तब रसोई गैस सिलिंडर की कीमत चार सौ रुपए से थोड़ी ज्यादा थी, जो बढ़ कर 11 सौ रुपए से ज्यादा हो गई थी। 

इस साल मार्च में घरेलू रसोई गैस की कीमत 50 रुपए बढ़ाए गए थे। इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1,103 रुपए हो गई थी। इससे पहले जुलाई 2022 में भी कीमतें 50 रुपए बढ़ाई गई थी। ध्यान रहे जून 2020 से रसोई गैस सिलिंडर पर सब्सिडी नहीं मिल रही है। दिल्ली में जून 2020 में बिना सब्सिडी वाला सिलिंडर 593 रुपए में मिलता था, जो दो सौ रुपए की कटौती के बाद अब 903 रुपए का हो जाएगी। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सिलिंडर चार सौ रुपए सस्ता मिलेगा।

Exit mobile version