कारोबार

पहला एफपीओ लाने वाली कंपनी बनेगी गुजरात की माधव कापर लिमिटेड

ByNI Business Desk,
Share
पहला एफपीओ लाने वाली कंपनी बनेगी गुजरात की माधव कापर लिमिटेड
अहमदाबाद। गुजरात आधारित माधव कॉपर लिमिटेड नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफार्म एनएसई इमर्ज पर फर्दर पब्लिक ऑपर यानी एफपीओ लाने वाली देश की पहली कपंनी बनेगी। भावनगर आधारित तांबे का तार और अन्य फैब्रिकेटेड उत्पाद बनाने वाली कंपनी ने आज घोषणा की कि यह 27 जनवरी को अपना एफपीओ लायेगी जो 30 जनवरी को बंद होगा। ज्ञातव्य है कि कंपनी जब आईपीओ के बाद और धन जुटाने के लिए नये निर्गम जारी करती है तो इसे एफपीओ कहते हैं। कंपनी के एमडी रोहित चौहाण ने कहा कि पांच रूपये आधार मूल्य वाले प्रति शेयर को 100 से 102 रूपये की प्रीमीयम बैंड पर दिया जायेगा। इससे जुटने वाले लगभग साढ़े 25 करोड़ रूपये का इस्तेमाल कंपनी के कार्यशील पूंजी, नवीनीकरण और ऋण भुगतान आदि के लिए किया जायेगा। हीरा, रियल स्टेट, शिप-ब्रेकिंग आदि से जुड़ी माधव समूह की इस कंपनी की शुरूआत 2012 में हुई थी तथा इसने 2017 में पहला आईपीओ लाया था।
Published

और पढ़ें