कारोबार

विदेशी संकेतों से बाजार में उछाल, सेंसेक्स 170 अंक ऊपर

ByNI Business Desk,
Share
विदेशी संकेतों से बाजार में उछाल, सेंसेक्स 170 अंक ऊपर
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में नए साल के दूसरे दिन आज तेजी का रुझान बना हुआ था। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 170 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी तेजी रही। सुबह 9.44 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 111.08 अंकों यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 41,417.10 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 31.26 अंकों यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 12,213.60 पर बना हुआ था। इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र के मुकाबले 34.25 अंकों की बढ़त के साथ 41,340.27 पर खुला और 41,478.59 तक उछला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 16.05 अंकों की तेजी के साथ 12,198.55 पर खुला और 12,230.95 तक उछला। नये साल में अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को लेकर होने वाले समझौते से निवेशकों में तेजी का रुझान बना हुआ है।
Published

और पढ़ें