कारोबार

वैश्विक दबाव में लुढ़का शेयर बाजार

ByNI Business Desk,
Share
वैश्विक दबाव में लुढ़का शेयर बाजार
मुंबई। विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स करीब 385 अंक तक और निफ्टी 110 अंक तक लुढ़क गया। अमेरिका में मंगलवार को प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों में भारी बिकवाली के कारण लगभग सभी एशियाई बाजारों पर आज दबाव रहा। सेंसेक्स 376.79 अंक टूटकर 37,988.56 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 37,980.69 अंक तक लुढ़क गया। खबर लिखे जाते समय यह 0.81 प्रतिशत की गिरावट में 38,055.13 अंक पर था। निफ्टी 98.75 अंक उतरकर 11,218.60 अंक पर खुला। शुरू में ही 11,207.50 अंक तक लुढ़कने के बाद यह 0.77 प्रतिशत नीचे 11,229.85 अंक पर रहा। जापान का निक्की डेढ़ फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग एक प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी आधा प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट एक प्रतिशत से अधिक टूट गया।
Published

और पढ़ें