कारोबार

एमसीएक्स ने लांच किया पहला बुलियन इंडेक्स

ByNI Business Desk,
Share
एमसीएक्स ने लांच किया पहला बुलियन इंडेक्स
मुंबई। देश का सबसे बड़ा वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) ने आज देश का पहला बुलियन इंडेक्स 'एमसीएक्स बुलडेक्स' लांच किया। एमसीएक्स बुलडेक्स के सितंबर, अक्टूबर और नवंबर एक्सपायरी वायदा अनुबंध लांच किए गए हैं और इसका लॉट साइज 50 का है। एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने बताया कि बुलडेक्स में 70.52 भारांक सोना है और 29.48 भारांक चांदी और इसकी डिलीवरी नहीं होगी, बल्कि हर महीने नकदी में इसका सेट्लमेंट होगा। उन्होंने कहा कि देश का यह पहला बुलियन इंडेक्स है, जिससे सोने और चांदी में ट्रेड को प्रोत्साहन मिलेगा और वॉल्यूम बढ़ेगा। एमसीएक्स बुलडेक्स का सितंबर अनुबंध सोमवार को 16,400 पर खुला और दोपहर 12.18 बजे 0.34 फीसदी टूटकर 16,193 पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान बुलडेक्स का वॉल्यूम 1,397 और ओपन 145 दर्ज किया गया। एमसीएक्स पर आज सोने और चांदी में भी नरमी के साथ कारोबार चल रहा था। सोने के अक्टूबर वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 267 रुपये यानी 0.51 फीसदी की कमजोरी कि साथ 51,749 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था। चांदी के सितंबर वायदा अनुबंध में बीते सत्र से 1,067 रुपये यानी 1.59 फीसदी की गिरावट के साथ 66,000 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था।
Published

और पढ़ें