कारोबार

दूध की कीमत में दो रुपए की बढ़ोतरी

ByNI Desk,
Share
दूध की कीमत में दो रुपए की बढ़ोतरी
नई दिल्ली। दूध की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। महंगाई दर कम होने की खबरों के बीच मंगलवार को दोनों बड़ी कंपनियों अमूल और मदर डेयरी ने कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया। दोनों कंपनियों ने दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। नई दरें 17 अगस्त से लागू होंगी। इससे पहले मार्च में दूध की कीमतें बढ़ाई गईं थीं। मार्च के बाद से अभी तक पांच महीने में दूध की कीमत चार रुपए लीटर तक बढ़ी है। कीमतों में इजाफे के बाद अब आधा लीटर अमूल गोल्ड दूध की कीमत 31 रुपए और अमूल शक्ति की कीमत 28 रुपए होगी। मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत बुधवार से 59 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 61 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। टोंड दूध की कीमत 49 रुपए और डबल टोंड दूध की कीमत 43 रुपए प्रति लीटर है, जबकि गाय के दूध की कीमत 51 रुपए प्रति लीटर है। इन सबमें दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का मतलब है कि खुदरा कीमत पर चार फीसदी की बढ़ोतरी। अमूल ने कीमतों में बढ़ोतरी का कारण दुग्ध उत्पादन की कीमतों में बढ़ोतरी को बताया है। कंपनी के मुताबिक पिछले साल की तुलना में पशु के चारे की कीमत करीब 20 फीसदीबढ़ी है। इनपुट कॉस्ट और पशु आहार में इजाफे को देखते हुए अमूल फेडरेशन से जुड़े दुग्ध संघों ने भी पिछले साल की तुलना में किसानों के दूध खरीद मूल्य में आठ से नौ फीसदी की बढ़ोतरी की है। ध्यान रहे पहले भी हर बार अमूल की कीमत बढ़ती है और उसके बाद मदर डेयरी अपनी कीमतें बढ़ाता है।
Tags :
Published

और पढ़ें