कारोबार

देश की पहली आरआरटी ट्रेन का माॅडल पेश

ByNI Business Desk,
Share
देश की पहली आरआरटी ट्रेन का माॅडल पेश
नई दिल्ली। मेरठ-गाजियाबाद-दिल्ली मार्ग पर चलने वाली देश की पहली रैपिड रेल ट्रांजिट (आरआरटी) ट्रेन का आज प्रथम मॉडल पेश किया गया। आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय में सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा की अध्यक्षता में यहां हुई राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम की समीक्षा बैठक में इस मॉडल ट्रेन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मिश्रा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के पांच प्रमुख स्तभों में बुनियादी ढांचा भी एक है। मेरठ- गाजियाबाद-दिल्ली त्वरित मार्ग पर चलने वाली उच्च गति की इस रेलगाड़ी का निर्माण गुजरात में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये रेलगाड़ी पूरी तरह से वातानुकूलित तथा पर्यावरण के अनुकूल होंगी। इनके परिचालन से क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर में सुधार आयेगा। क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों में इजाफा होगा। प्रदूषण का स्तर घटाने में मदद मिलेगी और यात्रा के समय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। बैठक में निगम के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह, बोर्ड के सभी सदस्य तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। अत्याधुनिक रेलगाड़ियों की अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। यह पूरी तरह से स्टील की बनी होगी।
Published

और पढ़ें