राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Motorola का दमदार स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत

Motorola G35 5GImage Source: Notebookcheck

Motorola G35 5G: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने आज अपना एक नया फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। दरअसल, Motorola G35 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 128GB स्टोरेज उपलब्ध कराया है। वहीं ये फोन 4GB रैम (4GB RAM) के साथ आता है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है।

Motorola G35 5G स्पेसिफिकेशन

जानकारी के लिए बता दें कि फोन में 6.2 इंच का LCD FHD+ डिस्प्ले उपलब्ध कराया है। ये डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। ये स्मार्टफोन UniSOC T760 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने इस फोन को 4+128GB स्टोरेज जैसे सिंगल वेरिएंट में उतारा है। साथ ही फोन में 8GB तक का एक्सटेंडेड रैम फीचर भी मिलेगा।

कैमरा सेटअप और बैटरी

अब बात करें स्मार्टफोन के कैमरा की तो कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया हुआ है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए Moto G35 5G में 5000mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई गई है। ये बैटरी 20W के वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से नहीं खराब होता है। फोन के डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लॉस प्रोटेक्शन 3 का सपोर्ट मिलता है। फोन एंड्रॉयड 14 ओएस आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगी।

read more: ये है भारत की सबसे लेट ट्रेन, 42 घंटे की यात्रा पूरी करने में 3 साल की देरी…

कितनी है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने मोटोरोला के सिंगल वेरिएंट की कीमत 9999 रुपये रखी है। मतलब है कि ये एक बजट वाला स्मार्टफोन है जो आपको 10 हजार रुपये की रेंज में मिल जाएगा। इस फोन को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकता है।

read more: लोकतंत्र की चुनावी व्यवस्था क्या वास्तव में जनता के हित का शासन हैं?

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *