Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

देश में कच्चे इस्पात का रिकॉर्ड 12.5 करोड़ टन उत्पादन

नई दिल्ली। देश का कच्चे इस्पात (crude steel) का उत्पादन बीते वित्त वर्ष (2022-23) में 4.18 प्रतिशत बढ़कर 12.53 करोड़ टन पर पहुंच गया। अनुसंधान कंपनी स्टीलमिंट ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में देश में 12.02 करोड़ टन से अधिक कच्चे इस्पात का उत्पादन हुआ था। इस दौरान तैयार इस्पात (finished steel) का उत्पादन बढ़कर 12.12 करोड़ टन पर पहुंच गया। यह इससे पिछले वित्त वर्ष के उत्पादन 11.36 करोड़ टन से 6.77 प्रतिशत अधिक है।

बीते वित्त वर्ष में घरेलू स्तर पर इस्पात की खपत 12.69 प्रतिशत बढ़कर 11.91 करोड़ टन पर पहुंच गई। 2021-22 में इस्पात की खपत 10.57 करोड़ टन रही थी। स्टीलमिंट के विश्लेषण में कहा गया है कि बुनियादी ढांचा (infrastructure) गतिविधियां बढ़ने की वजह से देश में इस्पात का उत्पादन और उपभोग बढ़ा है।

बीते वित्त वर्ष में इस्पात का निर्यात 50 प्रतिशत घटकर 67.2 लाख टन रह गया। एक साल पहले यह 1.34 करोड़ टन से अधिक रहा था। इस दौरान इस्पात का आयात 29 प्रतिशत बढ़कर 46.7 लाख टन से 60.2 लाख टन हो गया। (भाषा)

 

Exit mobile version