नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नरमी के रुख के बाद सोमवार को एलपीजी (LPG) (रसोई गैस) की वाणिज्यिक (Commercial) कीमतों में 171.5 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती की गई।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों के अनुसार 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 1,856.5 रुपये है। यह दरों में लगातार दूसरी कटौती है। एक अप्रैल को कीमतों में 91.5 रुपये प्रति सिलेंडर (19 किलोग्राम) की कटौती की गई थी। (भाषा)
Tags :Commercial LPG cylinder