Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पूर्व दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन बीआईएफ की चेयरपर्सन बनीं

नई दिल्ली। ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम (Broadband India Forum) (बीआईएफ BIF) ने सोमवार को बताया कि पूर्व दूरसंचार (former telecom secretary) सचिव अरुणा सुंदरराजन (Aruna Sundararajan) को तत्काल प्रभाव से उद्योग निकाय का चेयरपर्सन बनाया गया है।

बीआईएफ के एक बयान के मुताबिक सुंदरराजन भारत में किफायती ब्रॉडबैंड के प्रसार और उपयोग में सुधार के लिए फोरम का मार्गदर्शन करेंगी। सुंदरराजन ने इस्पात, सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार मंत्रालयों में सचिव के रूप में काम किया है। (भाषा)

 

Exit mobile version