nayaindia Reliance Industries Limited BP Plc KG-D6 Block Natural Gas रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गैस की नीलामी रोकी
कारोबार

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गैस की नीलामी रोकी

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) और उसकी भागीदार बीपी पीएलसी (BP Plc) ने सोमवार को गैस विपणन नियमों में बदलाव के बाद अपने केजी-डी6 ब्लॉक (KG-D6 Block) से प्राकृतिक गैस की बिक्री के लिए प्रस्तावित नीलामी को स्थगित कर दिया है।

प्रतिदिन लगभग 60 लाख घनमीटर गैस बिक्री के लिए ई-बोली 18 जनवरी को होनी थी। दोनों फर्मों ने सोमवार को एक नोटिस में कहा, बोली प्रक्रिया को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है। इसमें निलंबन का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन उद्योग सूत्रों ने कहा कि यह कदम सरकार द्वारा नए नियम लाए जाने के बाद उठाया गया है, ये नियम प्राकृतिक गैस (Natural Gas) की बिक्री पर मार्जिन को सीमित करते हैं। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें