कारोबार

बैंकों को वित्त मंत्री ने दिलाया भरोसा

ByNI Web Desk,
Share
बैंकों को वित्त मंत्री ने दिलाया भरोसा
नई दिल्ली। देश के बैंकों की लगातार खराब  होती हालत के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बैंकों के साथ बैठक की और उनको भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनके हितों की रक्षा की जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि उन्हें सीबीआई या दूसरी केंद्रीय एजेंसियों से घबरावे की जरूरत नहीं है और उचित वाणिज्यिक फैसले की रक्षा की जाएगी। आम बजट से पहले सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक में सीतारमण ने बैंकरों को भरोसा दिलाया कि उनके सही कारोबारी फैसलों का बचाव किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि हाल के वर्षों में बैंक अधिकारियों में जांच एजेंसियों को लेकर चिंता देखने को मिली है। इससे असल फैसले भी प्रभावित हो रहे हैं। निर्मला सीतारमण ने बैठक के बाद कहा- बैंक के फैसले के बिना कोई भी मामला सीबीआई के पास नहीं जाता। सीबीआई बैंक के खिलाफ अपने आप संज्ञान लेकर मामला दर्ज नहीं करती है। यह बहुत स्पष्ट तरीके से समझना होगा कि बैंकों की एक आंतरिक समिति होती है जो कुछ खाते या कुछ मामले में धोखाधड़ी की जांच करती है और इसके लिए अच्छी तरह से परिभाषित प्रोटोकॉल है। उन्होंने कहा कि बैंक की आंतरिक समिति के फैसले के बाद ही उसे रिजर्व बैंक को भेजा जाता है। इसके बाद ही मामले को सीबीआई के पास भेजा जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि तीन करोड़ रुपए से अधिक की राशि के मामले को ही सीबीआई के पास भेजा जाता है। वित्त मंत्री ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को उनके अधिकारियों के खिलाफ लंबित भ्रष्टाचार के मामलों का जल्द निपटान करने को भी कहा। वित्त मंत्री ने एक बड़ी घोषणा करते हुए यह भी कहा कि चुनिंदा माध्यम से भुगतान करने पर किसी तरह का एमडीआर शुल्क नहीं ली जाएगी। उन्होंने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए पांच जुलाई को पेश बजट में इस बात की ओर इशारा किया था। यह नियम रुपे डेबिट कार्ड व यूपीआई पेमेंट पर लागू होगा।
Published

और पढ़ें