कारोबार

नोकिया आईएफए 2020 में मिड रेंज, एंट्री लेवेल फोन लॉन्च करेगी

ByNI Business Desk,
Share
नोकिया आईएफए 2020 में मिड रेंज, एंट्री लेवेल फोन लॉन्च करेगी
बर्लिन। नोकिया ब्रांड के फोन का निर्माण करने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल सितंबर में बर्लिन में आयोजित होने वाले इस साल के आईएफए ट्रेड शो में मिड-रेंज और एंट्री-लेवल कैटेगरी में फोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। गिज्मोचाइना की मानें तो कंपनी का इरादा नोकिया 2.4 के साथ नोकिया 6.3 और नोकिया 7.3 को लॉन्च करने की है। इनमें से नोकिया 2.4 को वोल्वेरिन कोडनेम दिया गया है जो नोकिया 2.3 का विकसित रूप होगा। डिवाइस को मीडियाटेक हेलियो पी22 एसओसी द्वारा संचालित किया जाएगा। ज्ञात हो कि नोकिया 2.3 को मीडियाटेक हेलियो ए22 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इस बीच नोकिया 6.3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 या स्नैपड्रैगन 730 के साथ एक क्वॉड-कैमरा सेटअप के साथ आने की उम्मीद है। यह फोन 3जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ बेस वेरिएंट के लिए 249 यूरो या 22049 रुपये शुआती कीमत पर आ सकता है। नोकिया 7.3 के स्नैपड्रैगन 765जी एसओसी के साथ आने की संभावना है। स्मार्टफोन 48एमपी मेन सेंसर के साथ पेश हो सकता है जिसमें 64एमपी कैमरे के बजाय जाइस ऑप्टिक्स के होने की उम्मीद है।
Published

और पढ़ें