नई दिल्ली | Indian Railway: महंगाई की मार झेल रहे लोगों को रेलवे भी झटका देने जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने एसी थ्री इकॉनमी कोच का किराया बढ़ाने का फैसला किया है। अब इन डिब्बों में भी यात्रियों को उतना ही किराया देना होगा, जितना एसी थ्री के यात्रियों को देना होता हैं।
ये भी पढ़ें:- जानिए नए काम में दही चीनी खाकर जाने के पीछे क्या तर्क हैं?
रेलवे बोर्ड की ओर से जारी किए गए कामर्शियल सर्कुलर की माने तो अब एसी 3 के इकोनोमी कोच को एसी थ्री कोच में यूनिफाई कर दिया गया है। यानि की दोनों कोच में अब बराबर किराया लगेगा।
ये भी पढ़ें:- उत्तराखंड में करौली बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे अनुष्का व विराट कोहली
अब उपलब्ध होने लगे कंबल-चादर
गौरतलब है कि, रेल यात्रियों को पहले एसी 3 कोच का अधिक और इकॉनोमी कोच का कम किराया देना पड़ता था। यानि इकॉनोमी कोच में एसी 3 कोच के मुकाबले करीब 8 फीसदी किराया कम लगता था। हालांकि एसी 3 इकॉनोमी कोच में पहले कंबल और चादर नहीं मिलते थे लेकिन अब बीते 20 सितंबर से ही इन कोचों में भी कंबल-चादर उपलब्ध करवाई जा रही है। हालांकि, एसी 3 इकॉनमी कोच में सामान्य एसी थ्री कोच के मुकाबले बर्थ कम चौड़ी है।
ये भी पढ़ें:- बारिश ने धोया भारत-न्यूजीलैंड का पहला T20, अब कब होगा अगला मैच?
अब आपको एसी थ्री कोच ही बुक कराना होगा!
Indian Railway: रेल मंत्रालय के सर्कुलर में इस बारे में अभी कोई स्पष्ट डेट नहीं दी गई है। लेकिन, उसके अनुसार अब आप एसी थ्री इकॉनमी कोच में रिजर्वेशन कराना चाहेंगें तो नहीं होगा और आपको एसी थ्री कोच ही बुक कराना होगा। फिर चाहे आपको सीट एसी 3 इकॉनमी कोच में क्यों नहीं मिले।
ये भी पढ़ें:- मल्लिका शेरावत के बिकिनी लुक को देख फैन्स हुए बेकाबू, देखें तस्वीरें
ये भी पढ़ें:- Neha Sharma को ये हुआ क्या, तस्वीरें देख फैंस हो रहे परेशान