कारोबार

पेट्रोल 30 पैसे, डीजल 22 पैसे सस्ता

ByNI Business Desk,
Share
पेट्रोल 30 पैसे, डीजल 22 पैसे सस्ता
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में आज फिर लगातार दूसरे दिन कटौती की गई। देश की राजधानी दिल्ली में इन दो दिनों में पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 22 पैसे सस्ता हुआ है। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली और मुंबई में 15 पैसे जबकि कोलकाता में 14 पैसे और चेन्नई 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। डीजल की कीमत में दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में 13 पैसे, जबकि मुंबई में 14 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 71.14 , 73.82, 76.83 और 73.91 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चारों महानगरों में डीजल का भाव भी घटकर क्रमश: 63.81 रुपये, 66.14 रुपये, 66.82 रुपये और 67.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की जा रही है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव फिर वैश्विक बाजार में 50 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है। वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड का भाव 46 डॉलर प्रति बैरल के नीचे तक फिसल चुका है। कोरोना वायरस का प्रकोप दुनियाभर में फैलने के कारण कच्चे तेल के दाम पर फिर दबाव देखा जा रहा है।
Published

और पढ़ें