
नई दिल्ली | Petrol Diesel Price Hike: आखिर कब तक महंगाई की मार! भारतीय तेल कंपनियों ने आज मंगलवार को फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते हुए जनता को जोरदार झटका दिया है। आज पेट्रोल और डीजल के दामों में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 106.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इस महीने ईंधन की कीमतों में 4.50 रुपए से ज्यादा की वृद्धि हो चुकी है।
पेट्रोल-डीजल के दामों ने बढ़ाए दूसरी वस्तुओं के दाम
महंगाई की मार से तस्त्र आम जनता को पिछले एक हफ्ते में पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की वजह से खाने-पीने की चीजों से लेकर अन्य सामानों के दामों में भी भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। फेस्टिवल सीजन में पकवान तो दूर आम लोगों को दो वक्त की रोटी खाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है।
ये भी पढ़ें:- देवों की भूमि उत्तराखंड में तबाही के बादलों ने बरपाया कहर, 34 की मौत, कई लापता, मृतकों के परिवार को 4 लाख का ऐलान
आज चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव – Petrol Diesel Price Today
- दिल्ली में पेट्रोल 106.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
- मुंबई में पेट्रोल 112.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
- कोलकात्ता में पेट्रोल 106.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.03 प्रति लीटर बिक रहा है।
- चेन्नई में पेट्रोल 103.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.26 प्रति लीटर बिक रहा है।
इन राज्यों में 100 के पार पेट्रोल
राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव में अंतर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए टैक्स एवं ढुलाई के दाम की वजह से अलग अलग होता है।