कारोबार

Petrol Diesel l की फिर बढ़ी कीमतें, अब डीजल के दाम शतक की ओर

Share
Petrol Diesel l की फिर बढ़ी कीमतें, अब डीजल के दाम शतक की ओर
नई दिल्ली | तेल कंपनियों एक दिन की राहत के बाद आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol Diesel Price Today) में बढ़ोतरी की है। इस महंगाई में ईधन के बढ़ते दामों ने आम जनता के घरों का बजट बिगाड़ दिया है। कई राज्यों में तो अब पेट्रोल के बाद डीजल के दाम भी शतक लगाने की ओर तेजी से रहे हैं। शनिवार को पेट्रोल के दामों में 35 पैसे और डीजल में 26 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। जिसके बाद आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.88 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। ये भी पढ़ें:- Monsoon का आज दिल्ली प्रवेश! 5-6 दिन जमकर बरसेंगे बादल, इन राज्यों में भारी वर्षा का Alert Petrol Diesel Price Today

फिलहाल कीमतों में राहत की उम्मीद नहीं

आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में तेजी जारी है। साथ ही सरकार की नीतियों को देखते हुए फिलहाल ईधन कीमतों में राहत मिलने की कोई उम्मीद है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव होता है और नई दरें लागू हो जाती हैं। ये नई दरें विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों पर निर्भर करती हैै। ये भ पढ़ें:- Rajasthan में एक दिन में 62 नए मामले, CM ने दी Covid से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात https://twitter.com/RahulGandhi/status/1413357580584464386?s=20

यहां कीमतें तोड़ रही रिकाॅर्ड

देश के कई शहरों समेत चारों महानगरों में भी पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए पार चल रही है। यहीं नहीं कई राज्यों में तो डीजल भी अब 100 रुपए का आंकड़ा छूने को हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में तो पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) दोनों ही 100 रुपए पार बिक रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल 109.24 रुपये और डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। जबकि बेंगलुरु में पेट्रोल 104.29 रुपये और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर तो वहीं बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 103.18 रुपये और डीजल भी 95.46 रुपये प्रति लीटर हो गया है। ये भी पढ़ें:- Corona update : 53 फीसदी केस दो राज्यों में, कप्पा और लैम्ब्डा वैरिएंट का खतरा भी बढ़ा

चार महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम

- दिल्ली में पेट्रोल 100.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.88 रुपये प्रति लीटर। - मुंबई में पेट्रोल 106.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.46 रुपये प्रति लीटर। - कोलकाता में पेट्रोल 101.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.97 रुपये प्रति लीटर। - चेन्नई में पेट्रोल 101.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर।
Published

और पढ़ें