
नई दिल्ली | Petrol Diesel Price Today: देश में अब बढ़ती महंगाई का तोड़ नहीं निकल पा रहा है। रोज पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि (Petrol Diesel Price Hike) हो रही है। कोरोना का दंश झेल चुकी आम जनता अब महंगाई से मरने को मजबूर हो रही है। भारतीय तेल कंपनियों ने आज मंगलवार को भी लगातार पांचवे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। आज दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। जबकि, डीजल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 102.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.07 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें:- भ्रष्टाचार कितना ही खुले, कुछ नहीं होगा। पंडोरा पेपर्स से भी नहीं!
देश की पहली राजधानी बना जयपुर जहां पेट्रोल-डीजल दोनों 100 रुपए पार – Jaipur Petrol Diesel Price Today
राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में अब पेट्रोल के बाद डीजल भी 100 रुपए पार कर गया है जिसके बाद जयपुर देश की पहली राजधानी बन गया है जहां पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 100 रुपए पार है। जयपुर के अलावा देश की किसी राजधानी में फिलहाल डीजल 100 रुपए लीटर नहीं है। जयपुर में पेट्रो के दाम 109.66 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 100.42 रुपए प्रति लीटर हो गए है।
ये भी पढ़ें:- धोनी की चेन्नई टीम को दिल्ली ने धोया, 3 विकेट से हराकर अंक तालिका में पहुंची पहले स्थान पर
26 राज्यों में पेट्रोल के दामों ने बिगाड़ा बजट
देश के 26 राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर को भी पार कर गए है। ऐसे में अब आम जनता को अपना पेट भरना भी मुश्किल होने लगा है, क्योंकि पेट्रोल-डीजल के दामों का असर ट्रांसर्पोटेशन पर पड़ रहा है और सभी चीजें महंगी हो गई है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में तो हालात खराब है। छत्तीसगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, नागालैंड, पोंडेचेरी, तेलंगाना, पंजाब, सिक्किम, उड़ीसा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर है। इस महंगाई के चलते आम जनता के घर का बजट बिगड़ चुका है।
ये भी पढ़ें:- PM Modi आज जाएंगे उत्तर प्रदेश, देंगे 4,737 करोड़ की सौगात, गरीबों को मिलेंगे नए आवास
देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव-Petrol Diesel Price Today
- दिल्ली में पेट्रोल 102.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.07 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 108.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.80 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 103.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.17 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 100.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.59 रुपये प्रति लीटर