
नई दिल्ली | Petrol Diesel Price Hike: त्योहारी सीजन में महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ डाली है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज सोमवार को फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा कर दिया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 29 पैसे और डीजल की कीमतों में 37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 104.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
ये भी पढ़ें:- MS Dhoni ने फिर यादगार बना दिया आखिरी ओवर, कोहली को बोलना पड़ा- ‘किंग इज बैक’, अब फाइनल में दिखेगा जलवा
देश के बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम – Petrol Price Today:
– दिल्ली में पेट्रोल 104.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.18 रुपए प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 110.38 रुपए प्रति लीटर और डीजल 101.00 रुपए प्रति लीटर।
– कोलकाता में पेट्रोल 105.05 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.24 रुपए प्रति लीटर।
– चेन्नई में पेट्रोल 101.76 रुपए प्रति लीटर और डीजल 97.56 रुपए प्रति लीटर।
– भोपाल में पेट्रोल 112.96 रुपए प्रति लीटर और डीजल 102.25 रुपए प्रति लीटर।
– बेंगलुरु में पेट्रोल 108.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 98.85 रुपए प्रति लीटर।
– नोएडा में पेट्रोल 101.70 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.80 रुपए प्रति लीटर।
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 100.49 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.86 रुपए प्रति लीटर।
– लखनऊ में पेट्रोल 101.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.57 रुपए प्रति लीटर।
ये भी पढ़ें:- Maharashtra Bandh: लखीमपुर हिंसा का असर आज महाराष्ट्र में, शिवसेना बंद में झौंकेगी पूरी ताकत
Petrol Diesel Price Hike: देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल 100 रुपए पार पहुंच चुका है। सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बिक रहा है। सरकारी तेल कंपनियों ने अक्टूबर में अब तक पेट्रोल की कीमतों में 2.80 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर डाली है। इसी के साथ 10 दिनों के भीतर डीजल में 3.30 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।