कारोबार

Petrol Diesel की कीमतों में आज भी आया उछाल, बढ़ते दामों के खिलाफ Congress का पेट्रोल पंपों पर हल्ला बोल

Share
Petrol Diesel की कीमतों में आज भी आया उछाल, बढ़ते दामों के खिलाफ Congress का पेट्रोल पंपों पर हल्ला बोल
नई दिल्ली | Petrol Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार उछाल जारी है। शुक्रवार को आज पेट्रोलियम कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल के दाम 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल के 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गये हैं। कोरोना से आई बेरोजगारी के बीच बढ़ती कीमतों ने आम पब्लिक की दिक्कतों को और भी बढ़ा दिया है। इस समय देश के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के दाम आसमान छू रहे हैं। देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए पार चल रही है। अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.85 रुपए और एक लीटर डीजल की कीमत 86.75 रुपए हो गई है. देशभर में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ आज कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन करेगी। बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का ये प्रदर्शन सभी पेट्रोल पंपों पर होगा। ये भी पढ़ें:- Jaipur: निलंबित महापौर के पति ने बकाया बिलों के भुगतान के बदले की 20 करोड़ की मांग, वायरल ऑडियो-वीडियो से मचा हड़कंप चार महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के भाव - दिल्ली में पेट्रोल 95.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.75 रुपये प्रति लीटर - मुंबई में पेट्रोल 102.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.15 रुपये प्रति लीटर - कोलकाता में पेट्रोल 95.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.60 रुपये प्रति लीटर - चेन्नई में पेट्रोल 97.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर ये भी पढ़ें:- Rajasthan में एक दिन में Corona से 23 लोगों की मौत, 538 नए संक्रमित आए सामने, हटाया जा सकता है वीकेंड कर्फ्यू श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लगी हुई है। देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बिक रहा है। यहां पेट्रोल के दाम 106.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 99.80 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। राजधानी जयपुर में भी आज पेट्रोल 102.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं एमपी के रीवा में भी पेट्रोल की कीमत 106.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.41 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।
Published

और पढ़ें