कारोबार

Petrol Diesel की कीमतों में आग! मांग नहीं, फिर भी लगातार बढ़ रहे दाम, जानें आज के भाव

Share
Petrol Diesel की कीमतों में आग! मांग नहीं, फिर भी लगातार बढ़ रहे दाम, जानें आज के भाव
नई दिल्ली । Petrol Diesel Price: देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Latest Update) की कीमतों में बढ़ोतरी थमने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना महामारी के दौर में लॉकडाउन के चलते पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की मांग 20 से 30  फीसदी तक रह गई है उसके बावजूद भी इनके दामों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। आज 7 जून को सोमवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में देश की राजधानी में भी पेट्रोल (Petrol Price) की कीमतें तेजी से शतक की ओर बढ़ती दिखाई दे रही हैं। आज पेट्रोल 28 पैसे प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price) 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। जिसकें बाद दिल्ली में पेट्रोल 95.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.22 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। ये भी पढ़ें:- Rajasthan में Corona से राहत, राज्य सरकार Unlock को लेकर आज ले सकती है बड़ा फैसला राजस्थान में भी लगातार बन रहा नया रिकाॅर्ड राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल के दाम चरम पर पहुंच गए हैं। यहां पेट्रोल के दाम सिर्फ पांच महीने में ही 13 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गए है। वहीं डीजल के दामों में भी पांच महीनों में ही 14 रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को फिर से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी करते हुए पेट्रोल (Petrol) 29 पैसे और डीजल भी 29 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है। जिसके बाद राज्य के श्रीगंगानगर में तो अब डीजल (Diesel) भी 99 रुपए प्रति लीटर पार पहुंच चुका है, जबकि पेट्रोल पहले से ही 100 के पार चल रहा है। वहीं इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी जयपुर में भी पेट्रोल के दाम 101.88 रुपए और डीजल के दाम 95.10 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। ये भी पढ़ें:- बच्चों पर कोवैक्सीन के परीक्षण शुरू करने के लिए आज से दिल्ली AIIMS में स्क्रीनिंग चार महानगरों में आज के दाम - दिल्ली में पेट्रोल 95.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.22 रुपये प्रति लीटर - मुंबई में पेट्रोल 101.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.98 रुपये प्रति लीटर - कोलकाता में पेट्रोल 95.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर - चेन्नई में पेट्रोल 96.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.92 रुपये प्रति लीटर
Published

और पढ़ें