कारोबार

जनता की जेब पर महंगाई का प्रहार जारी, आज फिर बढ़े Petrol-Diesel के दाम, राजस्थान-मध्यमप्रदेश में तोड़ा रिकाॅर्ड

Share
जनता की जेब पर महंगाई का प्रहार जारी, आज फिर बढ़े Petrol-Diesel के दाम, राजस्थान-मध्यमप्रदेश में तोड़ा रिकाॅर्ड
नई दिल्ली | Petrol Diesel Price  2 October: आम जनता की जेब पर महंगाई का प्रहार लगातार जारी है। तेल कंपनियों ने आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किया गया है। देश के कई शहरों के लोग 110 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल लेने को मजबूर हो गए हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमत 25 पैसे प्रति लीटर वहीं डीजल की कीमत 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई है। ये भी पढ़ें:- West Bengal में BJP को फिर लगा धक्का, विधायक Krishna Kalyani ने पार्टी छोड़ने का किया ऐलान राजस्थान-मध्यमप्रदेश में तोड़ा रिकाॅर्ड Petrol Diesel Price  2 October: तेल कंपनियों ने सात दिनों में यह छठवां मौका है जब पेट्रोल डीजल के बढ़ाए हैं। देश कई शहरों में अब पेट्रोल के दाम 110 रुपये प्रति लीटर को पार कर गए हैं। वहीं, यही हाल डीजल के दामों का भी है। राजस्थान और मध्यप्रदेश में तो ऐसा लगता है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में काॅंपीटिशन हो रहा हो कि, किसके दाम ज्यादा ऊंचे हैं। मध्य प्रदेश के सिवनी में पेट्रोल सबसे महंगा 113.28 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो राजस्थान के श्रीगंगानगर में 113.01 रुपये प्रति लीटर दाम हो चके है। इसी के साथ यहां डीजल भी 100 रुपए पार चल रहा है। Petrol Diesel Price Today ये भी पढ़ें:- K Rahul की शानदार पारी से Punjab ने Kolkata को 5 विकेट से हराया, जीत का फायदा Delhi ने उठाया, पहुंची प्लेऑफ में चार महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव-Petrol Diesel Price Today
  • दिल्ली में पेट्रोल 102.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.47 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 108.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.16 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 102.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.57 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 99.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.02 रुपये प्रति लीटर
Petrol Price Hike Today ये भी पढ़ें:- Gandhi Jayanti के अवसर पर PM Modi आज करेंगे ‘जल जीवन मिशन ऐप’ और ‘राष्ट्रीय जल जीवन कोष’ का शुभारंभ प्राकृतिक गैस की कीमतों में भी इजाफा केंद्र ने गुरुवार को प्राकृतिक गैस की कीमतों में भी 62 फीसदी का इजाफा किया है। प्राकृतिक गैस की कीमत में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो और घरों में पाइप के जरिये पहुंचने वाली रसोई गैस 2.10 रुपये मंहगी हो गई।
Published

और पढ़ें