कारोबार

Corona crisis के बीच दो महीने बाद बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें प्रमुख शहरों की रेट

ByNI Desk,
Share
Corona crisis के बीच दो महीने बाद बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें प्रमुख शहरों की रेट
नई दिल्ली | कोरोना काल में दो महीने से अधिक समय में आज पहली बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-diesel price) में इजाफा किया गया। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Oil marketing company Indian Oil Corporation) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल (Petrol) 15 पैसे महंगा होकर 90.55 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। डीजल (Diesel) की कीमत 18 पैसे बढ़ी और यह 80.91 रुपये प्रति लीटर हो गया। इस साल 27 फरवरी के बाद पहली बार पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम बढ़ाये गए हैं। इस बीच 24 मार्च, 25 मार्च, 30 मार्च और 15 अप्रैल को इनके दाम घटाये गये थे जबकि शेष दिन कीमतें स्थि​र रहीं थीं। मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल 12-12 पैसे महंगा होकर क्रमश: 96.95 रुपये और 92.55 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका। कोलकाता में इसकी कीमत 14 पैसे बढ़कर 90.76 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। इसे भी पढ़ें - Corona Epidemic : राहुल गांधी ने कहा, सम्पूर्ण लॉकडाउन ही Corona का फैलाव रोकने का एकमात्र उपाय डीजल (Diesel) मुंबई में 17 पैसे, चेन्नई में 15 पैसे और कोलकाता में 17 पैसे महंगा हुआ। मुंबई में इसकी कीमत 87.98 रुपये, चेन्नई में 85.90 रुपये और चेन्नई में 83.78 रुपये प्रति लीटर रही। पेट्रोल-डीजल के दाम की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। इसे भी पढ़ें - WhatsApp ने लॉच किया नया फीचर, भेजने के साथ-साथ सुन भी सकते है वॉइस मैसेज देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतें इस प्रकार रही: शहर का नाम——पेट्रोल रुपये/लीटर——डीजल रुपये/लीटर दिल्ली————— 90.55—————— 80.91 मुंबई-————— 96.95—————— 87.98 चेन्नई—————-92.55-—————- 85.90 कोलकाता———— 90.76—————- 83.78 इसे भी पढ़ें - Ghaziabad : कोरोना संक्रमितों की मदद कर रही दीपाली त्यागी, मुफ्त में खिला रही खाना
Published

और पढ़ें