कारोबार

बराबर हुए पेट्रोल-डीजल के दाम!

ByNI Business Desk,
Share
बराबर हुए पेट्रोल-डीजल के दाम!
नई दिल्ली। डीजल की कीमत के ऊपर 13 रुपए उत्पाद शुल्क बढ़ाने और उसके बाद लगातार 17 दिनों से हो रही कीमत बढ़ोतरी के बाद अब डीजल और पेट्रोल के दाम लगभग बराबर हो गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में दोनों की कीमत में सिर्फ 36 पैसे का फर्क है, जबकि 2014 की मई में दोनों ईंधनों के बीच करीब 16 रुपए का फर्क था। डीजल की कीमत पेट्रोल से करीब 16 रुपए प्रति लीटर कम थी। बहरहाल, मंगलवार को लगातार 17वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई। मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.56 रुपए से बढ़ कर 79.76 रुपए प्रति लीटर हो गई। डीजल का दाम 55 पैसे प्रति लीटर बढ़ने के बाद 79.40 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया। पिछले 17 दिन में पेट्रोल के दाम साढ़े आठ रुपए और डीजल के दाम में 10 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है। पेट्रोलियम कंपनियों ने कोरोना वायरस के संकट की वजह से 82 दिन तक पेट्रोलियम उत्पादों की समीक्षा रोक कर रखी थी। सात जून से रोजाना की समीक्षा शुरू की गई और पिछले 17 दिन में लगातार दोनों ईंधनों की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं। बहरहाल, मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 20 पैसे और डीजल के दाम में 55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी पूरे देश में हुई है। हालांकि, स्थानीय बिक्री कर या वैट की वजह से विभिन्न राज्यों में यह बढ़ोतरी अलग-अलग होती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मंदी बनी हुई है। इसके बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 40 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बनी हुई हैं।
Published

और पढ़ें