कारोबार

राजस्थान में यहां 121 रुपये पार बिक रहा पेट्रोल, जानें चार महानगरों में आज कितने बढ़े दाम

ByNI Business Desk,
Share
राजस्थान में यहां 121 रुपये पार बिक रहा पेट्रोल, जानें चार महानगरों में आज कितने बढ़े दाम
नई दिल्ली | Petrol Diesel Expensive: देश में लगता है अब पेट्रोल-डीजल की कीमतें बेकाबू हो रही हैं। लोग पहले ही कोरोना के बाद बिगड़े हालातों से गरीबी की मार झेल रहे हैं। साथ ही अब ये महंगाई गरीब जनता से दो वक्त की रोटी भी छीन रही है। क्रूड के दामों में पिछले दिनों गिरावट के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 14 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 12वीं बार बढ़ी है। आज सरकारी तेल कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में 40 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है जिसके बाद पेट्रोल के दाम 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.07 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। ये भी पढ़ें:- चुनाव नहीं चुनाव के हीरो को पहचानो राजस्थान में बिक रहा सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल Petrol Diesel Expensive:  देश में पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर राजस्थान का सबसे बुरा हाल है। यहां देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल बिक रहा है। लेकिन गहलोत सरकार वैट कम करने पर जरा भी विचार नहीं कर रही है। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में अब पेट्रोल के दाम 121 को पार करते हुए 121.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम भी शतक लगाकर 103.71 रुपये प्रति लीटर हो चुके हैं। राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दामों में 44 पैसे और डीजल के डीजल के दामों में 41 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद जयपुर में पेट्रोल के दाम 116.27 पैसे प्रति लीटर हो चुके हैं और डीजल के दाम 99.29 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं। बता दें कि, पिछले 14 दिनों में जयपुर में पेट्रोल के दाम बढ़े 9.21 रुपए बढ़े और डीजल के दाम 8.57 रुपये बढ़ गए हैं। ये भी पढ़ें:- रूसी तेल खरीद कर क्या मिलेगा? चार महानगरों आज पेट्रोल-डीजल के दाम - दिल्ली में पेट्रोल 103.81 रुपये और डीजल 95.07 रुपये प्रति लीटर। - मुंबई में पेट्रोल 118.83 रुपये और डीजल 103.07 रुपये प्रति लीटर। - कोलकाता में पेट्रोल 113.45 रुपये और डीजल 98.22 रुपये प्रति लीटर। - चेन्नई में पेट्रोल 109.34 रुपये और डीजल 99.42 रुपये प्रति लीटर। ये भी पढ़ें:- रोजगार तो पैदा कीजिए
Published

और पढ़ें