कारोबार

Festival Season में फोन विक्रेताओं को बड़ी उम्मीदें, स्मार्टफोन का पांच प्रतिशत घटा कारोबार

Share
Festival Season में फोन विक्रेताओं को बड़ी उम्मीदें, स्मार्टफोन का पांच प्रतिशत घटा कारोबार
नयी दिल्ली | Festival Season Smart Phones : आमतौर पर देखा जाता है कि त्यौहारों की सीजन में स्मार्टफोन की बिक्री बढ जाती है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं देखने को मिला है. 30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत घटकर 4.75 करोड़ इकाई हो गई. इस संबंध में सर्वे करने वाली कंपनी कैनालिस ने यह जानकारी दी. बताया गया कि सस्ते स्मार्टफोन मॉडल की आपूर्ति में परेशानी के कारण स्मार्टफोन बिक्री में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि इसके साथ ही ये भी अमुनान लगाया गया है कि कोरोना और लॉकडाउन के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति पहले जैसी नहीं है. इस कारण भी लोग हर साल की तरह इस साल स्मार्टफोन की खरादारी नहीं कर रहे हैं. Festival Season Smart Phones :

सबसे ज्यादा शिओमी के फोन के हुई बिक्री

Festival Season Smart Phones : कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जून के 2021 की तिमाही की तुलना में 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में स्मार्टफोन बिक्री 47 प्रतिशत बढ़ गयी. इसका मुख्य कारण कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद मांग में आयी. इस तिमाही के दौरान शिओमी ने सबसे अधिक 1.12 इकाइयों की बिक्री जो कुल स्मार्टफोन बिक्री का 24 प्रतिशत है. इसके बाद सैमसंग ने 91 लाख इकाइयों की बिक्री की और उसकी हिस्सेदारी 19 प्रतिशत रही. इसें भी पढें-SC ने कहा- किसानों को प्रदर्शन का अधिकार, लेकिन सड़कों को अनिश्चितकाल तक बंद नहीं कर सकते…

त्योहार के सीजन में मांग बढ़ने की उम्मीद

Festival Season Smart Phones : कैनालिस ने बताया कि 81 लाख इकाइयों की बिक्री के साथ वीवो की कुल बिक्री में 17 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही. वही रियलमी की 75 लाख इकाइयों के साथ 16 प्रतिशत और ओप्पो की 61 लाख इकाइयों की बिक्री के साथ 13 प्रतिशत हिस्सेदारी रखी. कैनालिस के विश्लेषक संयम चौरसिया ने कहा कि व्यापक टीकाकरण भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ. जून के अंत से भारत में मांग में उछाल आया है और त्योहारी सीजन के दौरान इसके जारी रहने की उम्मीद है. इसें भी पढें-Aryan Khan की गिरफ्तारी के बाद पहली बार जेल पहुंचे किंग खान, हाथों जोड़ते दिखे शाहरूख…
Published

और पढ़ें