कारोबार

पीरामल ग्लास ने की गुजरात में 300 करोड़ निवेश करने की घोषणा

ByNI Business Desk,
Share
पीरामल ग्लास ने की गुजरात में 300 करोड़ निवेश करने की घोषणा
भरूच। वैश्विक ग्लास (शीशा) उत्पादक और संबंधित पैकेजिंग समाधान प्रदाता कंपनी पीरामल ग्लास लिमिटेड ने आज घोषणा की कि यह गुजरात में भरूच जिले के जंबूसर स्थित अपने संयंत्र के विस्तारीकरण के लिए 300 करोड़ रूपये का निवेश करेगी। कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार विस्तारीकरण के तहत एक नयी फर्नेस और 7 नये विनिर्माण लाइन की स्थापना शामिल है। ज्ञातव्य है कि 2500 करोड़ रूपये की सालाना वैश्विक बिक्री करने वाली इस कंपनी के भारत, लंका और अमेरिका में कुल विनिर्माण संयंत्र और कई सज्जा संयंत्र हैं। इसकी वैश्विक उत्पादन क्षमता 1435 टन प्रति दिन की है। जंबूसर संयंत्र जिसमें पहले से ही तीन फर्नेस और 23 विनिर्माण लाइनें हैं, प्रतिदिन 540 टन ग्लास का उत्पादन करता है। कंपनी की कुल बिक्री का सर्वाधिक 40 प्रतिशत सौंदर्य प्रसाधन और इत्र , 37 प्रतिशत शराब और 23 प्रतिशत दवा क्षेत्र से आता है। जंबूसर संयंत्र में फिलहाल 2130 कर्मी हैं जबकि विस्तारीकरण से 700 और अतिरिक्त प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
Published

और पढ़ें