कारोबार

25 मई से उड़ने लगेंगे विमान

ByNI Business Desk,
Share
25 मई से उड़ने लगेंगे विमान
नई दिल्ली। विशेष ट्रेनों की सेवा शुरू करने के बाद केंद्र सरकार अब चुनिंदा शहरों के लिए विमानों की उड़ान सेवा भी शुरू करने जा रही है। 62 दिन तक बंद रहने के बाद 25 मई से उड़ानें शुरू होंगी। नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा- सभी हवाईअड्डों और विमानन कंपनियों को 25 मई से उड़ान शुरू करने के बारे में बताया जा रहा है। अभी सिर्फ घरेलू उड़ानों को मंजूरी होगी और वह भी चुनिंदा शहरों के लिए। गौरतलब है कि देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 23 मार्च से और घरेलू उड़ानें 25 मार्च से बंद हैं। घरेलू उड़ान सेवा फिर से चालू करने की जानकारी देते हुए पुरी ने कहा कि मंत्रालय यात्रियों के आने-जाने के लिए अलग से मानक संचालन प्रक्रिया, एसओपी जारी करेगा। इससे पहले 12 मई को मंत्रालय ने एसओपी का ड्राफ्ट जारी कर विमानन कंपनियों और हवाईअड्डों से सुझाव मांगा था। इसी आधार पर नया एसओपी तैयार किया जा रहा है। विमानन मंत्रालय ने पिछले दिनों कंपनियों को टिकटों की बुकिंग नहीं करने के लिए कहा था और निर्देश दिया था लॉकडाउन के चौथे चरण में उड़ानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। इससे पहले 12 मई को सभी विमानन कंपनियों और हवाईअड्डों का संचालन कर रही कंपनियों को एसओपी का ड्राफ्ट जारी कर सुझाव मांगे गए थे। इसमें कहा गया था कि उड़ानें शुरू होने के पहले चरण में 80 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति को यात्रा की इजाजत न दी जाए। ड्राफ्ट में कहा गया कि शुरुआती चरण में केबिन में बैग ले जाने की इजाजत न दी जाए। मसौदा एसओपी के मुताबिक अगर किसी यात्री या स्टाफ में संक्रमण का कोई लक्षण दिखाई दे रहा है और आरोग्य सेतु ऐप पर ग्रीन सिग्नल नहीं आ रहा है, तो ऐसे व्यक्ति को एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में दाखिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसमें यह भी कहा गया है कि यात्री अपने साथ सिर्फ एक 20 किलो का बैग ले जा सकेंगे। साथ ही यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य बनाने को भी कहा गया है। यात्रा के समय से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचने का सुझाव भी दिया गया है।
Published

और पढ़ें